नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद व यूपी के प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को ट्वीट कर रामपुर नगर पालिका की हो रही मतगणना में धांधली की शिकायत की है। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) कृपया हस्तक्षेप करे रामपुर में AAP प्रत्याशी सना ख़ान 3 हज़ार वोट से आगे चल रही 3 राउंड के मत की गिनती हो चुकी है, लेकिन घोषणा नहीं हो रही है।
पढ़ें :- एमपी में 'आप’ को झटका, किराया नहीं दिया तो लगा दिया ऑफिस में ताला
चुनाव आयोग कृपया हस्तक्षेप करे रामपुर में AAP प्रत्याशी सना ख़ान 3 हज़ार वोट से आगे चल रही 3 राउंड के मत की गिनती हो चुकी है लेकिन घोषणा नहीं हो रही है। pic.twitter.com/jcjrTKjTNa
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 13, 2023