Saphala Ekadashi 2021: सफला एकादशी व्रत को रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।मान्यता है कि इस दिन व्रत व पूजा-पाठ करने से श्री हरि प्रसन्न होकर अपने भक्त की हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। सनातन धर्मावलंबियों की एकादशी व्रत में विशेष आस्था होती है। ज्योतिषियों के अनुसार, एकादशी पर यदि कुछ विशेष मंत्रों का जाप किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। हर महीने में दो बार एकादशी पड़ती है, इस हिसाब से पूरे साल में 24 एकादशी (Ekadashi) आती हैं। पौष मास के कृष्णपक्ष पड़ने वाली एकादशी को सफला एकादशी कहते है। साल 2021 की आखिरी एकादशी यानी सफला एकादशी 30 दिसंबर 2021 दिन गुरुवार को है।
पढ़ें :- 05 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों की नौकरी के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की बन रही संभावना
सफला एकादशी का शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारम्भ – 29 दिसंबर, 2021 बुधवार दोपहर 04:12 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त -30 दिसंबर 2021 गुरुवार दोपहर 01: 40 मिनट तक
सफला एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त- 31 दिसंबर 2021, शुक्रवार सुबह 07:14 मिनट से सुबह 09:18 मिनट तक
विष्णु मंत्र
1. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
2.ॐ ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नमः
3.ॐ नमो नारायण
लक्ष्मी विनायक मंत्र
दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया, लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।
धन-वैभव प्राप्ति हेतु मंत्र
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।।