नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान एक बार फिर प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने हैं. करीना ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपने दूसरे बच्चे को 21 फरवरी की सुबह जन्म दिया. वहीं, करीना के मां बनने से उनके फैंस बेहद खुश हैं. यही नहीं, तमाम सेलेब्रिटीज भी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. इस बीच सारा अली खान की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत
इस वीडियो में सारा कई सारे गिफ्ट्स लिए नजर आ रही हैं. बता दें कि सारा ने ये सभी तोहफे अपने छोटे भाई के लिए खरीदे हैं. ये पहला मौका है जब सारा करीना और बेबी से मिलने पहुंचीं. ऐसे में अब सारा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही है. वीडियो में सारा को अपनी कार से बाहर निकलर सैफ और करीना के घर जाते हुए देखा जा सकता है. उनके हाथ में तीन-तीन पैकेट्स नजर आ रहे हैं.
सारा अली खान इस वीडियो में ग्रीन शॉर्ट जंपसूट में दिखाई दे रही हैं. अपने चेहरे को उन्होंने मास्क से ढक रखा है. वहीं, सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में देखा गया था. अब सारा जल्द ही फिल्म निर्देश आनंद एल राय की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा अक्षय कुमार और धनुष भी हैं.