Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. सरकारी नौकरी: यहां निकली सिंचाई बुकिंग क्लर्क और जिलादार के पदों पर भर्ती, ऐसे करें जल्द अप्लाई

सरकारी नौकरी: यहां निकली सिंचाई बुकिंग क्लर्क और जिलादार के पदों पर भर्ती, ऐसे करें जल्द अप्लाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी, सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) तथा जिलादार के पोस्ट के लिए ऑफिशियल पोर्टल sssb.punjab.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया

बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। पटवारी, सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) तथा जिलादार के पोस्ट पर कुल 1152 भर्तियां होनी है। जो भी अभ्यर्थी अप्लाई करने के पात्र हैं वे sssb.punjab.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

पदों का विवरण

शैक्षणिक योग्यता

पटवारी और सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। मान्यता प्राप्त संस्थान से व्यक्तिगत कंप्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी में काम करने के एक्सपीरियंस के साथ कम से कम 120 घंटे का कोर्स, जो ISO 9001 प्रमाणित हो। या किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 120 घंटे का काम करने का एक्सपीरियंस। या कंप्यूटर कोर्स के इलेक्ट्रॉनिक विभाग (DOEACC) से ‘O’ स्तर का प्रमाण पत्र। पंजाबी के साथ एक विषय में मैट्रिक। जल संसाधन विभाग में जिलादार- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टीट्यूट से स्नातक डिग्री।

आवेदन शुल्क

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक आवेदक ऑफिशियल पोर्टल sssb.punjab.gov.in पर पंजाब पटवारी भर्ती 2021 के लिए 14 जनवरी से 11 फरवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।

यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन

http://sssb.punjab.gov.in/OnlineApps.html

पढ़ें :- वाह रे शिक्षा विभाग ! रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बताकर भेजा 51 लाख का रिकवरी नोटिस, परिवार हक्का-बक्का
Advertisement