मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद भी परिवार से लेकर दोस्तों और फैंस तक सभी के लिए इस बात पर यकीन करना आज भी मुश्किल हो रहा है कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं। सतीश का निधन 9 मार्च को दिल्ली में हुआ था। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया था कि सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की कार्डियक अरेस्ट होने के चलते जान गई है। हालांकि इस मामले ने मोड़ तब लिया जब दिल्ली के बिजनेसमैन का सीधा ताल्लुक एक्टर की मौत से बताया गया।
पढ़ें :- सतीश कौशिक की 68वीं जयंती के अवसर पर अनुपम खेर को आई अपने दोस्त की याद, शेयर किया वीडियो
महिला ने पति पर लगाया सतीश को मारने का आरोप
विकास मालू नाम के बिजनेसमैन की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख अपने पति पर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की हत्या करने का शक जताया था। सान्वी मालू के मुताबिक, विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था। ऐसे में महिला ने शक जताते हुए लिखा था कि हो सकता है कि विकास ने सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे ना देने पड़े। साथ ही उन्होंने इस बात पर जांच की भी मांग की है।
इस बीच विकास मालू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा कि ‘सतीश जी पिछले 30 सालों से मेरा परिवार थे और दुनिया को खराब लाइट में दिखाने के लिए चंद मिनट भी नहीं लगे। मैं सोच भी नहीं सकता उस ट्रैजिडी के बारे में जो हमारी शानदार सेलिब्रेशन के बाद हुई। मैं अपनी चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि एक ट्रैजिडी हमेशा अनजानी होती है और किसी का भी उस पर जोर नहीं होता। इसके साथ ही मैं मीडिया से आग्रह करूंगा कि सभी की भावनाओं की कद्र करें। हमारे सभी आने वाले सेलिब्रेशन में सतीश जी को मिस किया जाएगा।’
पढ़ें :- Satish Kaushik's LAST film: Satish Kaushik की आखिरी फिल्म मृग का ट्रेलर आया सामने
दिल्ली पुलिस का बयान
विकास मालू की पत्नी सान्वी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस के मुताबिक, एक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में महिला (विकास मालू की पत्नी) के आरोपों पर जांच शुरू कर दी गई है। दक्षिण पश्चिम जिले से एक इंस्पेक्टर लेवल के पुलिस अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। महिला को पुलिस द्वारा अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया जाएगा। सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च की रात हुआ था। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट को बताया गया है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में लगी हुई है। एक्टर के मैनेजर ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि सतीश कौशिक ने रात करीब 12 बजे सीने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में एक्टर ने मैनेजर से कहा था कि वो मारना नहीं चाहते हैं। लेकिन अफसोस इसके बाद ही वो दुनिया को छोड़ गए।