Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Savitri Katheria jeevan parichay : समाजवादी पार्टी का गढ़ के में सावित्री कठेरिया ने खिलाया कमल

Savitri Katheria jeevan parichay : समाजवादी पार्टी का गढ़ के में सावित्री कठेरिया ने खिलाया कमल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Savitri Katheria jeevan parichay

Savitri Katheria jeevan parichay : यूपी के इटावा जिले (Etawah District) के निर्वाचन क्षेत्र – 201, भरथना विधानसभा सीट (Constituency – 201, Bharthana Assembly seat) से सावित्री कठेरिया (Savitri Katheria) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर पहली बार विधायक चुनी गई हैं। इन्होंने वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कमलेश कुमार कठेरिया (Kamlesh Kumar Katheria) को 1,968 मतों के अंतर से हराकर विधानसभा पहुंची हैं। बता दें कि कि भरथना विधानसभा क्षेत्र (Bharthana Assembly seat) इटावा जिले के अंतर्गत आती है। वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से यह 201वें स्थान पर है। वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 65 हजार के लगभग रही है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

सावित्री कठेरिया (Savitri Katheria)  मूल रूप से इटावा जिले (Etawah District)  के महावीरनगर, एकदिल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने औरैया स्थित जेपीएचएसएस उमरेन से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है। इसके साथ ही उनका स्वयं का व्यवसाय भी है।

एफिडेविट के अनुसार सावित्री कठेरिया की चल संपत्ति का ब्यौरा

विगत चुनावों में भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त करने वाली सावित्री कठेरिया (Savitri Katheria)  के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके व उनके पति के पास कुल मिलाकर 15,000 रूपये की चल संपत्ति है। साथ ही उनके पास बैंक ऑफ़ इटावा (Bank Of Etawah) में 4,604 रूपये डिपाजिट हैं। सावित्री कठेरिया (Savitri Katheria) के पास बोलेरो है, जिसकी कीमत 5,60,000 रूपये है. उनके व उनके पति के पास कुल मिलाकर 7,10,000 रुपए के स्वर्ण आभूषण हैं।

ये है पूरा सफरनामा

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

नाम –सावित्री कठेरिया
निर्वाचन क्षेत्र – 201, भरथना विधानसभा सीट, इटावा
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- रामस्वरुप
जन्‍म तिथि- 14 जून, 1967
जन्‍म स्थान- गौरीकरन
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (धानुक)
शिक्षा- हाईस्कूल
पति का नाम- स्वर्गीय उदय नरायण सिंह
सन्तान- तीन पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय –कृषि
मुख्यावास-मं0स0-4 महावीर नगर, पोस्ट-इकदिल, जनपद- इटावा

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Advertisement