पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान अपने परिवार से दूर रहकर देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात पहरेदारी करते हैं पर हर साल आने वाले त्योहारों पर उनको भी अपने घरवालों की याद आती है । सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों को राखी के त्योहार पर अपने परिवार की कमी ना महसूस हो इसके लिए मगलंवार को राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी की छात्राओ ने ढोल नगाड़े बजवाते हुए एसएसबी की 66 वी बटालियन के हरदी डाली कैम्प पर पहुँच कर अधिकारियों और जवानों की कलाई पर राखी बांध कर उनसे अपनी रक्षा और देश की रक्षा का वचन लिया ।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 66 वी बटालियन के जवानों के लिए आज का दिन काफी यादगार रहा रक्षाबंधन का त्यौहार में यहां तैनात जवानों को अपनी बहनों की काफी याद आ रही थी लेकिन उनके चेहरे पर छाई यह उदासी ज्यादा देर तक नहीं रही ।
आज महाराजगंज के भारत-नेपाल की नौतनवा के राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्राओ ने इन जवानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। सभी बहनों ने आज भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के पास पहुंची और उन्होंने पूरे विधि-विधान से जवानों को राखी बांध कर उन्हें अपना भाई बनाया । इस अवसर पर जवान इन बहनों का प्यार पाकर भावविभोर हो गए थे । छोटी-छोटी बहनों को पाकर जवानों की खुशी देखते ही बनती थी। वहीं एसएससी जवानों के कलाई पर राखी बांधकर स्कूली छात्राएं भी काफी खुश दिखाई दी और ढोल नगाड़ों के बीच इन बहनों ने अपने भाइयों के लिए जमकर डांस भी की। दिन-रात देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखने वाले इन जवानों को को आज का दिन कभी नहीं भूलेगा। रक्षाबंधन के लिए इतनी बहनों को पाकर इन्हें मन मांगी मुराद मिल गई है । जिस तरह इन भाइयों ने आज अपनी बहनों की रक्षा का वचन दिया है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि रक्षाबंधन का यह त्यौहार आज से इनमें एक नया जोश डालेगा और वह अपने इस नए रिश्ते को निभाने के लिए पूरे तन मन से सीमा की सुरक्षा में जुट जायेंगे ।