नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के राजघाट (Rajghat) पर पहलवानों की प्रेस कॉफ्रेंस से पहले गुरुवार को धारा-144 लागू (Section-144 Applied) कर दी गई है। विनेश फोगाट ने कहा कि हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करने से रोका गया है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। हमें पीसी करने से रोका गया है। जल्द ही अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) का टाइम और तारीख का ऐलान किया जाएगा। राजघाट पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग
पुलिस ने राजघाट पर धारा 144 लगा दी है और हमें प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया है।
अगली प्रेस कांफ्रेंस का टाइम और जगह जल्दी फाइनल करेंगे।— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 10, 2023
महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि गुरुवार को पहलवान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिल्ली के राजघाट पर दोपहर साढ़े 12 बजे वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करने वाली हैं। उनके साथ बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) भी मौजूद होंगी।
पढ़ें :- पिता से नफरत और बहन से जलन, बेटे ने ही पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट; दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा
आप सभी को नमस्कार
कल दोपहर 12:30 बजे हम press conference कर रहे हैं दिल्ली के राजघाट पर।
जय हिन्द— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 9, 2023
इससे पहले बीते बुधवार को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) अदालत ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कोर्ट को बताया कि यौन इरादे के बिना किसी महिला को गले लगाना या छूना अपराध नहीं है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट (Court of Additional Chief Metropolitan Magistrate Harjeet Singh Jaspal) में अपने खिलाफ आरोप तय करने का विरोध किया। वकील की ओर से दलीलें दी गईं।