Security Breach in Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Season) में लोकसभा में बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोगों के कूदने की घटना ने सांसदों को डरा दिया है। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Congress MP Karti Chidambaram) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने इसे लेकर बयान दिया है। दोनों ने कहा कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक का मसला है।
पढ़ें :- शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नहीं चली लोकसभा की कार्यवाही; हंगामें के बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित
#BreakingNews: Two protestors, a man and a woman have been detained by Police in front of Transport Bhawan who were protesting with colour smoke. Security breach reported inside Lok Sabha as 2 people jumped down from the gallery . #SecurityBreach #LokSabha #ParliamentAttack2001 pic.twitter.com/ly42ormeGq
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 13, 2023
सांसदों ने दी प्रतिक्रिया
पढ़ें :- लोकसभा में सपा 37 और इंडिया गठबंधन 43 सीटें जीती, दोनों को साथ रखने पर 3743 की संख्या आती है, जो है शुभ संकेत: अखिलेश यादव
कांग्रेस सांसद कार्ति चितंबरम (Congress MP Karti Chidambaram) ने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा में हुए इस घटना पर कहा कि अचानक दर्शक दीर्घा से दो 20 वर्षीय लड़कों ने छलांग लगा दी। दोनों के हाथों में कनस्तर था, जिसमें पीले रंग का पाउडर था। उनमें से एक स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था। उन लोगों ने नारेबाजी की। धुंआ हानिकारक भी हो सकता था। यह संसद में सुरक्षा में हुई चूक का गंभीर मामला है। घटना 13 दिसंबर को हुई है। यह वही दिन है जब 2001 में संसद भवन (Parliament House) पर हमला किया गया है।
संसद में सुरक्षा में हुई चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Samajwadi Party MP Dimple Yadav) ने कहा कि जो भी संसद में आए, वे या तो दर्शक थे या पत्रकार। उनके पास टैग नहीं था। मुझे लगता है कि सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा में चूक है। लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary) ने भी मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि दोनों युवाओं ने लोकसभा में छलांग लगा दी। उन्होंने कुछ फेंका जिससे गैस निकलने लगा। सांसदों ने उन्हें पकड़ा, बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें बाहर ले गए। सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह एक गंभीर मामला है, क्योंकि आज 2001 में संसद भवन (Parliament House) में हुए हमले की बरसी है।’
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत (Shiv Sena MP Arvind Sawant) ने बताया कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब उनलोगों ने छलांग लगाई तब पीछे की सभी बेंच भरी हुई थी, इसलिए वह पकड़े गए। दो मंत्री सदन के अंदर थे।’
टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय (TMC MP Sudeep Bandopadhyay) ने इस घटना को भयानक अनुभव बताया है। उन्होंने कहा, किसी को भी उनके मकसद का अंदाजा नहीं था। वह ऐसा क्यों कर रहे हैं यह भी नहीं मालूम? हम सदन से तुरंत बाहर निकल गए। यह सुरक्षा में चूक है। वह सदन के भीतर धुंआ छोड़ने वाले उपकरण लेकर कैसे आ सकते हैं?