Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dream secret : सपने में सफेद शेर दिखने का संकेत है करियर में खूब तरक्की होने वाली है, स्वप्न शास्‍त्र के बारे में जानिए

Dream secret : सपने में सफेद शेर दिखने का संकेत है करियर में खूब तरक्की होने वाली है, स्वप्न शास्‍त्र के बारे में जानिए

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dream secret: सपने  जीवन के जरूरी अंग है। कभी कभी नींद में ऐसे सपने आते है कि वो सोचने पर मजबूर कर देते है। स्वप्न शास्त्र में हर तरह के सपने के शुभ-अशुभ मतलब बताए गए हैं। कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनका आना जिंदगी में सुख-संपत्ति, वैभव-ऐश्वर्य आने का साफ संकेत होता है। आज ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में जानते हैं, जो जीवन की राह बदल देते है। आइए जानते हैं ये सपने हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 :  कुंभ के प्रथम स्नान में शिखर पर सनातन आस्था,अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई

1.सपने में यदि सफेद शेर दिख जाए तो मान लीजिए कि आपके करियर में खूब तरक्की होने वाली है।
2.ऑफिस में क्लर्क की नौकरी करते देखना, एक बुरे वक्त का संकेत है।
3.नए ऑफिस का उद्घाटन करते देखना, व्यापार में प्रगति का संकेत है।4.शत्रु को आत्महत्या करते देखने से कारोबार में मनोवांछित लाभ होगा।
5.सपने में सफेद नाग दिखाई दे, यदि सपने में सफेद नाग , सुनहरा या चमकीला नाग दिखाई दे तो यह किस्मत खुलने का संकेत है।
6.कुंआरी स्त्री आभूषण पहने दिखे तो विवाह अमीर घर में होता है।

Advertisement