Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Adipurush देख भड़के लोग कहा- पैसा वापस करो… जाने पूरा माजरा

Adipurush देख भड़के लोग कहा- पैसा वापस करो… जाने पूरा माजरा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Adipurush Controversy: बॉक्स ऑफिस पर बीते दिने रिलीज हुई निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष ट्रोलर्स के निशाने पर है। फिल्म को अपने वीएफएक्स, प्रस्तुतिकरण, संवादों आदि के चलते आलोचना का शिकार होना पड़ा है। 600 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म प्रदर्शन से पूर्व अपनी लागत को बाहर निकालने में कामयाब हो चुकी है। अब सिनेमाघरों से होने वाली कमाई उसका शुद्ध लाभ है।

पढ़ें :- Saif Ali Khan ने महाभारत को लेकर की खुलकर बात, कहा- थोड़ा आत्म-संयम...

इस बीच फिल्म में रावण का रोल निभा रहे सैफ अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अजगरों के बीच लेटे हुए हैं। इसे देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स रामायण पर बनी इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत पर नाराजगी जता रहे हैं।

वीडियो में रावण यानी सैफ अजगरों के बीच लेटे हुए हैं और उनके ऊपर अजगर रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। सैफ का पाइथन मसाज कराते हुए यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस मूवी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है।

Adipurush (Official Trailer) Hindi | Prabhas | Saif Ali Khan | Kriti Sanon | Om Raut | Bhushan Kumar

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘चलो ये वाला मसाज भी देख लो, अजगर मालिश ओम राउत द्वारा प्रायोजित’। दूसरे ने लिखा, ‘मुझे मेरा पैसा वापस चाहिए’। तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘डिजास्टर मूवी’। सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।

पढ़ें :- Adipurush Controversy के बीच रिलीज हुआ शिवोहम वीडियो सॉन्ग

ओम राउत द्वारा निर्देशित ‘आदिपुरुष’ का टोटल बजट करीब 600 करोड़ है। फिल्म लगभग 6500 स्कीन्स पर रिलीज हुई है। आदिपुरुष पहले दिन कितनी कमाई करेगी, इसको लेकर काफी सारे अनुमान लगाए जा रहे थे। पहले दिन ही फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में भारी भीड़ उमड़ी थी। हालांकि पहले दिन के रिव्यूज सुनकर लग रहा है की फिल्म आने वाले समय में कुछ खास कमाई नहीं कर पाएगी।

Advertisement