Shakun Shastra : सनातन धर्म कौआ का बहुत धार्मिक महत्व है। कौआ को पितृ पक्ष में भोजन कराया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि कौआ का पितरों से नाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि कौआ श्राद्ध का भोजन ग्रहण कर लेता है, तो पितर प्रसन्न और तृप्त माने जाते हैं। शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर दोपहर के समय कौए की आवाज उत्तर दिशा या पूर्व दिशा की तरफ से सुनाई दे तो ये अच्छा शगुन माना जाता है। शकुन और अपशकुन के बारे में शास्त्रों में विस्तृत रूप बताया गया है। आइये जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार कौआ का शकुन।
पढ़ें :- Sakat Chauth Vrat 2025 : सकट चौथ का व्रत भगवान विघ्न हर्ता को समर्पित होता है , यहां जानिए पूरा नियम
1.कौआ आपको पानी पीता हुआ दिखाई दे तो यह धन लाभ का संकेत माना जाता है।
2.घर की छत पर आकर कौआ दक्षिण की ओर मुंह करके बोले तो यह अशुभ संकेत माना जाता है।
3.कौआ अपनी चोंच में रोटी का टुकड़ा दबाकर जाता दिखे तो ये आपके लिए बेहद शुभ संकेत है।
4.कौआ आप पर बीट कर दे तो यह माना जाता है की व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक पीड़ा का सामना करना होगा।
5.पितृ पक्ष में कौओं को भोजन देने का विशेष महत्व होता है।