Bollywood news: आज 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस फेस्टिवल सेलिब्रेट (Celebrate christmas festival) किया जा रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स इस फेस्टिवल को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह बोल्ड सेंटा क्लॉज (bold Santa Claus) बनी हुई नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- सोनाक्षी और जहीर ने सेलिब्रेट की शादी के बाद अपनी पहली दीवाली, शेयर की फोटोज
बोल्ड सेंटा क्लॉज बनीं शमा सिकंदर (Shama Sikander) फोटोज में देखा जा सकता है कि शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने सेंटा क्लॉज (santa claus) की कैप पहनी हैं। इसके साथ वह प्रिंटेड ब्रालेट (printed bralette) में बहुत बोल्ड लग रही हैं।
शमा सिकंदर (Shama Sikander) ब्लैक कलर की शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका हॉट अंदाज साफ झलक आ रहा है, शमा (Shama Sikander) की इन हॉट तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फैस कमेंट सेक्शन में शमा की खूब तारीफ कर रहे हैं।