Assembly Chunav Result 2023: पिछले दिनों चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। जिसमें केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा मध्य-प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में सरकार बनाती हुई दिख रहा है। जबकि तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने विधानसभा चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- Video-चाचा शरद पवार 84वें जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित की सरप्राइज मुलाकात,बताया क्या हुई बात?
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें अनुमान नहीं था कि ऐसा रिजल्ट आएगा। बदलाव तेलंगाना (Telangana) में है, कांग्रेस के हाथ में सत्ता दिख रही है लेकिन गांधी की सभा में भीड़ नजर आयी।’ पवार ने पीएम मोदी के जादू के कारण भाजपा की जीत की बात से इंकार किया। उन्होंने कहा कि ‘ये मोदी का जादू है, अभी नहीं बताया जा सकता।’
राजस्थान में कांग्रेस के अंदर खींचतान की खबरों एनसीपी प्रमुख ने कहा कि ”कांग्रेस की गुटबाजी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि इस नतीजे का इंडिया गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा। 2 दिन बाद इंडिया गठबंधन का कार्यक्रम है उसमें सब कुछ स्पष्ट होगा। उन्हें नहीं लगता है कि इसका असर 2024 के चुनाव पर पड़ेगा। उन्हें नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में इस तरह की कोई स्थिति बनेगी।