नई दिल्ली। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि जो लोग उन्हें छोड़कर गए हैं। उनको बड़ी कीमत चुकानी होगी। गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा कि मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
शरद पवार ने कहा कि वे ही NCP का अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है, क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए। उनको इसकी जबरदस्त कीमत देनी पड़ेगी। महाराष्ट्र में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के दांव-पेच जारी हैं। अजित पवार गुट का कहना है कि शरद पवार को एनसीपी अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। वहीं अजित पवार ने चुनाव आयोग में भी पार्टी के नाम और निशान पर दावा ठोंक दिया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी
नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोलते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, कि अगर कोई (अजित पवार) कुछ कहता है तो इसका कोई महत्व नहीं है। मैं अभी भी प्रभावी हूं, चाहे मैं 82 साल का हो जाऊं या 92 साल का। अब, हमें जो भी कहना है, हम भारत के चुनाव आयोग के सामने कहेंगे। शरद पवार ने कहा कि राज्य की स्थिति बदलेगी। वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी।