नई दिल्ली: जैसा कि आप जानतें हैं कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। राजनेता से लेकर अभिनेता तक कोरोना वैक्सीन को लगवा रहे हैं और अपने चाहने वालों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। अब बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है।
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
शर्मिला टैगोर अभिनेता सैफ अली खान की मां हैं। वह 60 और 70 के दशक की बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। शर्मिला टैगोर के कोरोना वैक्सीन लगवाने की जानकारी उनकी बेटी मशहूर फैशन डिजाइनर सबा अली खान ने दी है।
सब अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर मां शर्मिला टैगोर की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह वैक्सीन लगवाती हुई दिखाई दे रही हैं।
तस्वीर में शर्मिला टैगोर ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है। इसके साथ ही वह जीत का संकेत देती दिखाई दे रही हैं। शर्मिला टैगोर से पहले बॉलीवुड के और भी कई सितारों ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर फैंस को प्रेरित किया है। अब तक परेश रावल, कमल हासन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर और राकेश रोशन सहित बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।