नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Former Pakistan President General Pervez Musharraf) को कारगिल युद्ध का सूत्रधार माना जाता है। परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) ने 1999 में सैन्य तख्तापलट कर लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिरा दिया था और नौ साल तक देश पर शासन किया था।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
रविवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ (Former Pakistan President General Pervez Musharraf) का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। मुशर्रफ का दुबई में एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। मुशर्रफ के निधन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor ) के एक ट्वीट पर बवाल खड़ा हो गया है। थरूर ने मुशर्रफ को शांति के लिए असली ताकत बताया है। थरूर के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP National Spokesperson Shahzad Poonawalla) ने उन पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर(Shashi Tharoor ) ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के निधन पर रविवार को शोक जताते हुए कहा कि ‘कभी भारत के कट्टर दुश्मन रहे मुशर्रफ 2002 से 2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Former Pakistan President General Pervez Musharraf) का एक दुर्लभ बीमारी के कारण निधन हो गया: कभी भारत के कट्टर शत्रु रहे वह 2002-2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे।
पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर (Former Minister of State for External Affairs Tharoor) ने कहा कि मैंने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में उन दिनों उनसे हर साल मुलाकात की थी और उन्हें चतुर । अपने कूटनीतिक विचारों में स्पष्ट पाया था। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। थरूर की ओर से किए गए इसी ट्वीट पर अब हंगामा खड़ा हो गया है। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
Pervez Musharraf- architect of Kargil, dictator, accused of heinous crimes – who considered Taliban & Osama as “brothers” & “heroes” – who refused to even take back bodies of his own dead soldiers is being hailed by Congress! Are you surprised? Again, Congress ki pak parasti! 1/2 pic.twitter.com/I7NnLRRUZM
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 5, 2023
थरूर के ट्वीट पर बीजेपी ने जताई हैरानी
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (BJP National Spokesperson Shahzad Poonawalla) ने ट्वीट कर कहा कि ‘परवेज मुशर्रफ, (Pervez Musharraf) कारगिल का वास्तुकार, तानाशाह, जघन्य अपराधों का आरोपी, जिसने तालिबान और ओसामा को भाई और नायक माना, जिसने अपने ही शहीद सैनिकों के शवों को वापस लेने से इनकर कर दिया था। उसकी कांग्रेस की ओर से तारीफ की जा रही है। आश्चर्य हो रहा है? एक बार फिर कांग्रेस की पाक परस्ती। ’ पूनावाला ने अपने ट्वीट के साथ में कुछ खबरों की स्क्रीन शॉट भी शेयर की है।