Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. शत्रुघान सिन्हा की लाड़ली पानी में करती दिखी कुछ ऐसा, तस्वीरे देखने वालों हो गए खामोश

शत्रुघान सिन्हा की लाड़ली पानी में करती दिखी कुछ ऐसा, तस्वीरे देखने वालों हो गए खामोश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: शत्रुघान सिन्हा की लाड़ली सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी रहतीं हैं। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए आए दिन इंटरनेट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है। सोनाक्षी सिन्हा  डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  2021 पर, उनके लीड रोल वाले नए शो का ऐलान किया गया है। इस ऐलान के साथ उनकी एक तस्वीर भी शेयर की थी।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

आपको बता दें, अभी सोनाक्षी सिन्हा ने इंसटाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह रिलैक्स करती नजर आ रहीं हैं। इस तस्वीर को कुछ ही मिनट में लाखों लोगों ने पसंद किया है।


सोनाक्षी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने किरदार को निभाने के लिए सहज रूप से फिट होने की क्षमता रखती हैं। वह सीरीज में एक टफ कॉप का रोल निभाती दिखने वाली हैं। उनके लिए यह नए तरीके से पेश करने वाली सीरीज होगी। आपको बता दें सोनाक्षी के कॉप लुक वायरल होने वाली वेब सीरीज का नाम अभी तक रिवील नहीं हुआ है।

 

Advertisement