Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. सिंगिंग का हुनर दिखाती नजर आईं Shehnaaz Gill, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस

सिंगिंग का हुनर दिखाती नजर आईं Shehnaaz Gill, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: शहनाज गिल (Shahnaz Gill) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में अपने अभिनय का टैलेंट दिखाने वालीं शहनाज (Shahnaz Gill) सिंगिंग का हुनर भी रखती हैं, जिसकी झलक हम सब सोशल मीडिया पर देख चुके हैं।

पढ़ें :- Shehnaaz Gill Video: Shehnaaz Gill ने शेयर किया दादा दादी का प्यार भरा वीडियो

इस बीच शहनाज गिल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शहनाज गिल (Shahnaz Gill) हिंदी फिल्मों के मशहूर गायक अरिजीत सिंह का एक रोमांटिक गाना गाती हुईं दिखाई दे रही हैं। शहनाज के इस वीडियो को देखने के बाद प्रशंसक उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला की याद दिला रहे हैं।

बता दे कि शहनाज गिल (Shahnaz Gill) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। गुरुवार को शहनाज गिल (Shahnaz Gill) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शहनाज वर्ष 2019 में आई अक्षय कुमार और करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘गुड न्यूज’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘दिल न जानेया’ गाती हुईं नजर आ रही हैं।


दरअसल इस गाने का ऑरिजनल वर्जन अरिजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। लेकिन जिस प्रकार से शहनाज गिल इस गाने को गा रही हैं, वो देखना वाकई बहुत दिलचस्प है। जिस हिसाब से शहनाज ने ये गाना गाया है उसके लिए शहनाज गिल की तारीफ होनी बनती है।

Advertisement