पढ़ें :- Pakistan : खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कबायली गुटों के बीच हुई हिंसा , 37 लोगों की मौत
अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल 14 के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स एक रन से हार गया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि जाहिर तौर पर उन्हें निराशा महसूस हो रही है। खासकर तब जब आप हारने वाला पक्ष हों। लेकिन शिमरॉन हेत्माएर ने एक शानदार पारी खेली और उनकी वजह से ही हम लक्ष्य के इतना करीब पहुंच पाए।
पंत ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि हमने इस विकेट पर आरसीबी को 10 से 15 रन अतिरिक्त दिए जो हमारे लिए महंगे साबित हुए। आखिरी ओवर में हम सोच रहे थे कि जिस किसी को भी स्ट्राइक मिलेगी उसे टीम के लिए काम पूरा करना होगा और मैच जिताना होगा। यही हमारी योजना थी, लेकिन अंत में हम एक रन से चूक गए। हमने ओवरों को अच्छी तरह से गिना थी। अंत में स्पिनरों को वह मदद नहीं मिल रही थी जिसका हमने अनुमान लगाया था, इसलिए मुझे अंतिम ओवर में स्टॉयनिस को गेंद देनी पड़ी। खैर हमें सभी मैचों को सकारात्मक लेना है। एक युवा टीम के रूप में हमें प्रत्येक मैच से सीखना पसंद है और हम हर दिन सुधार करना चाहते हैं।