नई दिल्ली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कैबिनेट के मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तुलना मुग़ल शासक अकबर से की है। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Panchayat Minister Mahendra Singh Sisodia) ने पीएम मोदी (PM Modi) को अकबर के समान महान बताया है। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सर्वश्रेष्ठ हीरा कहा है।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
बता दें कि गुना में लोकार्पण और भूमिपूजन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शिरकत करने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) गुना पहुंचे थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)के लिए मंच पर विशेष राजशाही कुर्सी का इंतज़ाम किया गया था। जब कार्यक्रम चल रहा था तब पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि अकबर के पास हीरे छांटने की क्षमता थी। अकबर इसलिए बड़ा था, क्योंकि उसके पास 9 हीरे थे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी उड्डयन मंत्रालय के लिए मध्यप्रदेश से सर्वश्रेष्ठ हीरा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के रूप में चुना है। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने उड्डयन मंत्रालय (Aviation Ministry)को धरातल से उठाकर आसमान में पहुंचा दिया है। वहीं केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि इस पार्टी में सेवा करने के लिए आए हैं। जब तक सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पूरी तरह से नहीं पहुंच जाता तब तक रुकेंगे नहीं। इसके साथ ही कहा कि जिस सरकार ने जनकल्याण की बजाय खुद के कल्याण पर ध्यान दिया उसे बदलने के लिए 25 MLA और 6 मंत्रियों ने बलिदान दिया था।