Shobha Singh Chauhan jeevan parichay : यूपी (UP) के अयोध्या जिले (Ayodhya District) में निर्वाचन क्षेत्र – 274, बीकापुर विधानसभा सीट (Constituency – 274, Bikapur Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर शोभा सिंह चौहान (Shobha Singh Chauhan) 17वीं विधानसभा में पहली बार विधायक चुनी गई हैं। अभी तक जितने भी चुनाव इस सीट पर हुए उनमें समाजवादी प्रत्याशी को ही सफलता मिली थी, परन्तु बीकापुर सीट ( Bikapur Assembly seat) पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की शोभा सिंह चौहान (Shobha Singh Chauhan) ने जीत प्राप्त कर भाजपा (BJP)का खाता खोला है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
शिक्षा और जीवन शैली
शोभा सिंह चौहान (Shobha Singh Chauhan) वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले (Ayodhya District) की रहने वाली हैं। उनका निवास महोली ग्राम में स्थित है। राजनीति के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ी शोभा सिंह चौहान (Shobha Singh Chauhan) जूनियर हाई स्कूल से आठवी तक शिक्षा प्राप्त की है। शोभा सिंह चौहान (Shobha Singh Chauhan) स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान (Munna Singh Chauhan) उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे की पत्नी हैं। वैसे तो स्वर्गीय मुन्ना सिंह ने अपने जीवन काल में शोभा सिंह को सोहावल ब्लॉक का प्रमुख बनवाया था। इसी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के लिए जिला पंचायत सदस्य का भी चुनाव लड़ाया था। जिसमें वह विजई हुई थीं लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में इनको सफलता नहीं मिली।
ये है पूरा सफरनामा
नाम – शोभा सिंह चौहान
निर्वाचन क्षेत्र – 274, बीकापुर, अयोध्या
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- आद्या प्रसाद सिंह
जन्म तिथि- 16 अगस्त, 1957
जन्म स्थान- महुवारी
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- हाईस्कूल
विवाह तिथि- सन् 1980
पति का नाम- स्व. मुन्ना सिंह चौहान (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश
सन्तान- एक पुत्र
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम व पोस्ट- महोली, विकास खण्ड-सोहावल, जिला-फैजाबाद।
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा की सदस्या प्रथम बार निर्वाचित