नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात की एतिहाद एयरलाइंस कंपनी ने उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। कंपनी ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जाने वाली उड़ानों पर 31 जुलाई तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इससे उन भारतीयों को परेशानी होगी, जो यूएई में रहते हैं या फिर वहां जाने की इच्छा रखते हैं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
मीडिया करपोर्ट के मुतसबिक, एतिहाद ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारत से आने वाली उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है। एतिहाद एयरवेज ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जाने और वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक बढ़ा दी है।केवल विदेशी राजनयिकों, संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों और गोल्ड वीजा वाले लोगों को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने में छूट दी गई है।
इससे पहले शुक्रवार को एमिरेट एयरलाइंस ने दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया था।