Shraddha Walker Murder Case : मुंबई के श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल (DNA Sample) का बरामद हड्डियों से मिलान हो गया है। सीएफएसएल रिपोर्ट (CFSL Report) से इसका खुलासा हुआ है। महरौली (Mehrauli) के जंगल से मिलीं हड्डियां श्रद्धा की थी।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यह हड्डियां बरामद की थीं। इसके बाद सैंपलों को सीएफएसएल (CFSL) को भेजा गया था। यह हड्डियां आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की थीं। आरोपी आफताब की पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) की रिपोर्ट भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मिली गई है।
बता दें कि दिल्ली के महरौली (Mehrauli) में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर ही जंगलों से हड्डियां बरामद की थीं। पुलिस श्रद्धा के सिर व धड़ को अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। छतरपुर के जंगल से बरामद जबड़ा और 100 फुटा रोड से बरामद शरीर के टुकड़े को पुलिस ने जांच के लिए CFSL लैब भेजा था। इसके साथ ही डीएनए टेस्ट (DNA Test) के लिए पिता का सैंपल लेकर मिलान के लिए भेजा था।
पुलिस शरीर के टुकड़े बरामद करने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि, पुलिस ने रसोई से पांच चाकू बरामद किए हैं। इनसे आरोपी ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया था।