Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shri Ram Temple Pran Pratishtha : अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में बैठक

Shri Ram Temple Pran Pratishtha : अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में बैठक

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या : मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Shri Ram Temple Pran Pratishtha) के साथ अयोध्या (Ayodhya) आने वाले श्रद्धालुओं  की संख्या में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चयनित अयोध्या के विभिन्न 39 पार्किंग स्थलों के सम्बंध में समीक्षा की गयी। उन्होंने चयनित स्थलों का पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर भूमि की प्रकृति व उसकी नवैय्यत आदि की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये ।इसके अतिरिक्त अयोध्या के यातायात योजना आदि की भी चर्चा की।

पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल, एसपी यातायात आर एस गौतम, सीओ ट्रैफिक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement