Shrikant Katiyar jeevan Parichay : यूपी के उन्नाव जिले में निर्वाचन क्षेत्र – 162, बांगरमऊ विधानसभा सीट (Bangarmau Assembly Seat) पर 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के श्रीकांत कटियार (Shrikant Katiyar) को 31398 वोटों से जीत मिली है। श्रीकांत ने कांग्रेस (Congress) की प्रत्याशी आरती बाजपेई (Aarti Bajpai) को बड़े अंतर से हराकर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले 2017 में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बदलू खान (Badlu Khan) को 28327 वोटों के मार्जिन से हराया था।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
बीजेपी (BJP) के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार (Shrikant Katiyar) पर उपचुनाव में दांव लगाया था। यूपी के उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट (Bangarmau Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए दूसरी बार कमल खिलाया।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- श्रीकान्त कटियार
निर्वाचन क्षेत्र – 162, बांगरमऊ विधानसभा सीट
जिला – उन्नाव
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. सुबेदार कटियार
जन्म तिथि- 03 फरवरी, 1970
जन्म स्थान- रघुरामपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछडी जाति, (कुर्मी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 06 मई, 2001
पत्नी का नाम- विभा कटियार
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- कृषि, व्यापार
मुख्यावास: नौनिहालगंज बागरमऊ, 147ए, निकट बाल विद्या मंदिर स्कूल जनपद- उन्नाव
राजनीतिक योगदान
नवम्बर 2020 – सत्रहवीं विधान सभा के उप चुनाव में प्रथम बार निर्वाचित