Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023 के बाद लगातार फेल हो रहा ये बल्लेबाज, कहीं World Cup में टीम इंडिया के लिए न बन जाए बोझ

IPL 2023 के बाद लगातार फेल हो रहा ये बल्लेबाज, कहीं World Cup में टीम इंडिया के लिए न बन जाए बोझ

By Abhimanyu 
Updated Date

Cricket News : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-2 सीरीज में हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम (Indian Team) ने काफी निराश किया है। सीरीज के पहले दो मैच हार कर टीम 0-2 से पीछे हो गयी है और एक मैच हारने पर सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी। वहीं, भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। जिसमें एक खिलाड़ी ऐसा जिसे भारतीय टीम मैनेजमेंट प्रमुख ओपनर के तौर पर देख रहा है। हम बात कर रहे हैं शुबमन गिल (Shubman Gill) की।

पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर

दरअसल, शुबमन गिल (Shubman Gill) को तीनों फॉर्मेट में भारत की ओर से खेलने का लगातार मौका मिल रहा है, लेकिन वो लगातार फेल हो रहे हैं। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आईपीएल 2023 और उससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल का बल्ला आग उगल रहा था। वहीं, आईपीएल के खत्म होने के साथ ही मानो उनका बल्ला शांत पड़ गया हो। गिल ने आईपीएल के बाद से 8 अंतरराष्ट्रीय मैच की 10 पारियों में केवल 212 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 85 रहा है, जबकि 4 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। इन पारियों में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी-20 पारियां शामिल हैं।

वर्ल्ड कप में भारी पड़ सकती है ये गलती 

आईपीएल के बाद से शुबमन गिल का खराब प्रदर्शन इस बात की तरफ इशारा करता है कि वह फॉर्म से जूझ रहे हैं। सूर्य कुमार यादव की तरह टीम मैनेजमेंट उन्हे और मौके दे सकता है। संभवतः शुबमन गिल को एशिया कप में भी मौका दिया जाएगा, लेकिन अगर उनकी फॉर्म नही लौटती तो उन्हे वर्ल्ड कप में खिलाना भारत के लिए घातक साबित हो सकता है। ऐसे बड़े टूर्नामेंट में किसी भी प्रकार जोखिम टीम के प्रदर्शन पर भारी पड़ेगा।

पढ़ें :- ICC Test Ranking: एडिलेड टेस्ट से पहले जायसवाल और कोहली का हो गया नुकसान; जो रूट की पोजीशन खतरे में
Advertisement