Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shyam Sundar Sharma jeevan parichay : श्याम सुंदर शर्मा के 1989 से दौड़े विजयरथ के सामने आज तक नहीं टिक पाया कोई विरोधी

Shyam Sundar Sharma jeevan parichay : श्याम सुंदर शर्मा के 1989 से दौड़े विजयरथ के सामने आज तक नहीं टिक पाया कोई विरोधी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Shyam Sundar Sharma jeevan parichay

Shyam Sundar Sharma jeevan parichay : यूपी के मथुरा जिले (Mathura District) की मांट विधानसभा सीट (Mant assembly seat) से बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के टिकट पर श्याम सुंदर शर्मा (Shyam Sundar Sharma) लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र – 82, मांट (Constituency – 82, Mont) से उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election of Uttar Pradesh) में आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

पढ़ें :- Sukma Encounter : सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर, मिला हथियारों का जखीरा

मार्च 2012 में 16वीं विधान सभा के सदस्य उपचुनाव में सातवीं बार तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर श्याम सुंदर शर्मा (Shyam Sundar Sharma)  विधायक निर्वाचित हुए थे। बता दें कि 2012 में जयंत चौधरी ने बहुत मामूली अंतर से श्याम सुंदर शर्मा को हराया था, लेकिन जयंत द्वारा सीट छोड़ने पर उपचुनाव में दोबारा श्याम सुंदर शर्मा की जीत हुई थी। बता दें कि श्याम सुंदर शर्मा 2009 में बसपा के टिकट पर सांसद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। इनके ऊपर 2016 में पैसों को लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जोड़तोड़ के बीच पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा और उनके पुत्र व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित शर्मा सहित 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिशन नियुक्ति, प्रमोशन के जरिये दो करोड़ 60 लाख का आर्थिक लाभ पहुंचाने के आरोपों के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- श्‍याम सुन्‍दर शर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 82, मांट , मथुरा
दल – बहुजन समाज पार्टी |
पिता का नाम- स्व0 पं0 लोकमणि शर्मा
जन्‍म तिथि- 15 जुलाई, 1952
जन्‍म स्थान- पंचहरा (मथुरा)
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 15 जनवरी, 1976
पत्‍नी का नाम- सुधा शर्मा
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि, अन्य (प्राइवेट स्कूल)
मुख्यावास-ग्राम व पोस्ट- पंचहरा, जनपद- मथुरा

राजनीतिक योगदान

पढ़ें :- महराजगंज में तेंदुए ने महिला को मारा झपट्टा,इलाके में दहशत

1989, नवम्बर 10वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1991, मई-जून 11वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
1993, नवम्बर 12वीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
1993 उप मुख्य सचेतक, अखिल भारतीय कांग्रेस, विधान मण्डल दल।
1996,सितम्बर- अक्टूबर 13वीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
1997-1998 सदस्य, लोक लेखा समिति
1997, अक्टूबर- मंत्री, खेलकूद, युवा कल्याण, प्रांतीय विकास दल (
1999, नवम्बर, कल्याण सिंह मंत्रिमण्डल)
1999, नवम्बर- मंत्री, होमगार्डस, राजनैतिक पेंशन, नागरिक सुरक्षा (
2000, अक्टूबर राम प्रकाश मंत्रिमण्डल)
2000, अक्टूबर- मंत्री, होमगार्डस, राजनैतिक पेंशन नागरिक सुरक्षा (
2002, मार्च राजनाथ सिंह मंत्रिमण्डल)
2002, फरवरी 14वीं विधान सभा के सदस्य पांचवीं बार निर्वाचित
2002, अक्टूबर-2003 अगस्त मंत्री, उच्च शिक्षा ( मायावती मंत्रिमण्डल)
2007,अप्रैल- मई 15 वीं विधान सभा के सदस्य छठी बार निर्वाचित
2007-2012 सभापति, प्राक्कलन समिति (विधान सभा चुनाव से पूर्व त्यागपत्र)
2012, मार्च 16वीं विधान सभा के सदस्य उपचुनाव में सातवीं बार निर्वाचित
2017, मार्च 17 वीं विधान सभा के सदस्य आठवीं बार निर्वाचित

Advertisement