नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Captain Amarinder Singh) पर पलटवार किया है। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कैप्टन अमरिंदर को ही तीन कृषि कानूनों का ‘वास्तुकार’ (Architect) बताया है, जिनके विरोध में दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है।बता दें कि पंजाब में किसान आंदोलन का काफी असर है और आगामी विधानसभा चुनाव में यह सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है।
पढ़ें :- BPSC Exam : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले में बिहार का चढ़ा सियासी पारा,विपक्ष,बोला- परीक्षार्थियों से आतंकियों, क्रूर अपराधियों जैसा व्यवहार क्यूं?
सिद्धू की टिप्पणी सिंह के उस बयान के दो दिन बाद सामने आई कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh)जल्द ही वह अपना राजनीतिक दल बनाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि यदि किसानों के हितों से संबंधित मुद्दे का हल निकाला जाता है, तो भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर विचार किया जा सकता है। पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सिंह ने यह भी कहा था कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे कि टूटकर बने अकाली समूहों के साथ गठबंधन पर विचार कर रहे है।
The Architect of 3 Black Laws … Who brought Ambani to Punjab’s Kisani … Who destroyed Punjab’s Farmers, Small traders and Labour for benefiting 1-2 Big Corporates !!#FarmLaws #FarmersProtest pic.twitter.com/Yn0FIwtmPf
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 21, 2021
पढ़ें :- भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जैश सरगना मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया, जानिए कहां है भर्ती?
सिद्धू ने कृषि कानूनों के अमल में आने पर खेती-किसानी में बड़े उद्योगपतियों का दखल बढ़ने के किसानों के आरोपों के संदर्भ में ट्वीट किया कि तीन काले कानूनों के वास्तुकार, जो अंबानी को पंजाब की किसानी में लाए, जिन्होंने एक-दो बड़े कॉर्पोरेट के लाभ के लिए पंजाब के किसानों, छोटे विक्रेताओं और मजदूरों को बर्बाद किया। सिद्धू ने इस ट्वीट में अमरिंदर सिंह का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसके साथ उनका एक वीडियो साझा कर उन्हें कृषि कानूनों का वास्तुकार बताया।
अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पिछले महीने सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले साल 26 नवंबर से सैकड़ों किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। इनमें से अधिकतर पंजाब और हरियाणा से हैं।