Singer Surinder Shinda Death: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुख की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी 26 जुलाई 2023 को उन्होंने लुधियाना के अस्पताल में आखिरी सांसें लीं।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
आपको बता दें कि 64 वर्षीय सुरिंदर शिंदा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। सिंगर सुरिंदर शिंदा की मौत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर सुरिंदर शिंदा का डीएमसी अस्पताल में निधन हो गया है।
लुधियाना के इस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें लीं। तबीयत खराब होने के चलते वह पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनका लगातार इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा था। आखिरकार डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था और फिर कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई।