आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने समन जारी किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीबीआई ने शराब नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि एजेंसी ने उन्हें सुबह 11 बजे अपने समक्ष पेश होने के लिए रविवार को समन भेजा।
पढ़ें :- चेयरमैन नौतनवा ने कर्मचारियों में ठंड से बचाव के लिए वितरित किए ट्रैकसूट
बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम मां का आशीर्वाद लेकर सीबीआई हेडक्वार्टर के लिए घर से निकल गए हैं। उन्होंने इस पूछताछ को गुजरात चुनाव से जोड़ते हुए खुद को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है।
मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है। 1/N
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी
कहा जा रहा है कि सीबीआई ऑफिस जाने से पहले डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।’