Smallest Car : मोटर गाड़ी की दुनिया में विविधताएं है। इस दुनिया में एक से बढ़ कर एक चौकाने वाली अविश्वनीय मोटर कारें देखने को मिलती है। किसी की स्पीड़ हवा है तो किसी गाड़ी की ज्यादा सीटें है। कोई कम पेट्रोल पीती है तो कोई अधिक ईधन की खपत की वजह से अधिक नहीं बिकती है। पील इंजीनियरिंग नामक कंपनी दुनिया की सबसे छोटी कार को बनाती है। इसमें पेट्रोल का खर्च बाकी कारों के मुकाबले बहुत कम होता है। इस अनोखी कार का नाम Peel P50 है जो सिर्फ 134 सेंटीमीटर लंबी, 98 सेंटीमीटर चौडी है, वहीं इसकी हाइट महज 100 सेंटीमीटर है। इसके मालिक का नाम ऐलेक्स ऑर्चिन है। ब्रिटेन के एलेक्स इस कार के मालिक है।
पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल
ऐलेक्स का कद करीब 6 फुट है, ऐसे में इतनी छोटी कार में बैठते या उतरते देख लोग दंग रह जाते है। ज्यादातर लोग उनकी छोटी सी कार का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन ऐलेक्स का कहना है कि वो अपनी कार के माइलेज से काफी खुश हैं. ये कार 4.5 हॉर्सपावर वाले इंजन से लैस है और एक लीटर पेट्रोल में इसे 42 किमी तक चलाया जा सकता है। पहले इस कार को 1962 से 1965 के बीच बनाया गया, बाद में इसे 2010 से इसका प्रोडक्शन दोबारा शुरू किया गया है।