नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. ईरानी ने कहा, ‘ममता बनर्जी का कार्यकाल हिंसा का कार्यकाल रहा है, इसीलिए बंगाल के लोगों ने तय किया है कि इस बार TMC को हराएंगे. बंगाल के लोग हमारे नेताओं के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आ रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं. इस बार बंगाल में कमल खिलेगा.’
पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच
ममता बनर्जी का कार्यकाल हिंसा का कार्यकाल रहा है इसीलिए बंगाल के लोगों ने तय किया है कि इस बार TMC को हराएंगे। बंगाल के लोग हमारे नेताओं के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आ रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं। इस बार बंगाल में कमल खिलेगा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी pic.twitter.com/uaPZ045X8I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2021
बता दें कि बंगाल के अलावा असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में जल्द ही राज्य सरकारों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शुक्रवार को शाम चार बजे तक चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन राज्यों में चुनावी बिगुल बजा देगा. ऐसे में अब सभी पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के लिए आक्रामक रूप धारण कर लिया है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बालूरघाट पहुंचे. रक्षा मंत्री यहां जनसभा और रोड शो करेंगे.