लखनऊ: यूपी में कल चौथे चरण का मतदान होना है। केंद्रीय महिला और बाल विकास (Central Women and Child Development) मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सोमवार को प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित किया। मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
आपको बता दें, इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि, विकास रूपी मां लक्ष्मी साइकिल पर नहीं, कमल पर बैठकर आती है। इसलिए लक्ष्मी को लाना है तो कमल पर बटन दबाना होगा।
भाजपा प्रत्याशी क्रमश
नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) एवं हर्ष वर्धन बाजपेयी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा है कि “जो लोग कभी भगवान राम के अस्तित्व को नकारते थे, वे अब जनेऊ (धार्मिक धागा) पहन रहे हैं और मंदिर-मंदिर जा रहे हैं। ईरानी ने कहा कि, अगर यूपी के लोग लक्ष्मी को अपने घरों में लाना चाहते हैं, तो उन्हें इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देना चाहिए। लक्ष्मी केवल ‘कमल’ पर बैठती हैं, साइकिल पर नहीं।
विपक्ष दलों पर लगातार जुबानी हमले करते हुए उन्होंने दावा किया कि साइकिल पंचर हो गई है और यह चुनाव साबित करेगा कि गुंडाराज वापस आएगा या भाजपा के राज में हर कोई मुस्कुराएगा। ईरानी ने कहा कि यह चुनाव “हर बेटी सम्मान के साथ स्कूल और कॉलेज जाएगी पर भी फैसला करेगा। मीरापुर में हुई सभा में स्मृति ने कहा कि राम की लीला देखिए नाम राम का, चुनाव नंदी का।
संगम नगरी प्रयागराज की पावन भूमि पर आज इलाहाबाद दक्षिण व इलाहाबाद उत्तर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया।
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकासपथ पर आगे बढ़ाने के साथ-साथ गुंडाराज पर अंकुश लगाया है। @BJP4UP पर विश्वास जताते हुए, जनता एक बार फिर कमल खिलाने के लिए तैयार है। pic.twitter.com/1oyWusIcax
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 21, 2022
शाम को कटरा में हर्ष बाजपेयी के साथ लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा कि योगी राज में किसी मां की बेटी चौखट लांघने से भयभीत नहीं होती। हमने महिला व बड़ों का सम्मान, युवा व समाज का उत्थान किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राममंदिर के लिए वर्षों संघर्ष किया। विरोधी पूछते थे मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने संगम शहर में माफियाओं और गुंडों के साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया है।
ईरानी ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार के शासन के दौरान जंगल राज कायम था और कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहा था। देश के लोग जानते हैं कि सपा नेताओं में से एक ने अपने स्कूल में “जन गण मन” गाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपने राज्य को विकास पथ पर आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं और इसके लिए इस विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को फिर से निर्वाचित करें।