नई दिल्ली: बॉलीवुड भाई जान सलमान खान (Salman Khan) को सांप ने काट लिया। खबर सुनते ही सलमान खान Salman Khan) के फैंस में हड़कंप मच गया। लेकिन फैंस को बता दें, इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक खबर के अनुसार ये घटना 25 दिसंबर की रात सलमान खान Salman Khan) के पनवेल स्थित फार्म हाउस की है, जहां वह परिवार समेत नया साल मनाने गए थे।
पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
ऐसा बताया जा रहा है सांप ज्यादा जहरीला नहीं था। हालांकि एहतियातन सलमान को तत्काल इलाज के लिए कमोथे एमजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया था। आज सुबह करीब नौ बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनकी हालत स्थिर है।
एक्टर सलमान खान को सांप ने काट लिया है, जानकारी के मुताबिक बीती रात पनवेल के फार्म हाउस पर सांप ने सलमान खान को काट लिया, हालांकि बताया जा रहा है कि सांप जहरीला नही था, सलमान को रात में 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद डिस्चार्ज कर किया गया.
रिपोर्ट -विभा— Vikas Bhadauria (@vikasbha) December 26, 2021
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
बताया जा रहा है कि सलमान खान नए साल का जश्न मनाने के लिए मुंबई से बाहर अपने फार्म हाउस पर गए थे। उनका फार्म हाउस पहाड़ियों और वन क्षेत्र से घिरा हुआ है, ऐसे में उनके फार्म हाउस में अकसर सांप व अजगर देखने को मिलते थे। इस मामले पर अभी तक सलमान खान के परिवार या उनकी टीम की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। खुद सलमान खान के बहनोई यानी आयुष शर्मा ने भी बताया था कि फार्म हाउस में अकसर जानवर देखने को मिलते थे।
आयुष शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, “फार्म हाउस में बकरी, घोड़ा और गाय सहित कई जानवर मौजूद हैं। हाल ही में फार्महाउस के हेल्थ क्लब में कोबरा भी देखने को मिला था। इसके अलावा फार्म हाउस के पास ही तेंदुआ देखा गया था।”