लखनऊ। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करने के लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जा रहे हैं। इसको लेकर यूपी कांग्रेस की तरफ से कल ही जानकारी दी गयी थी। अब खबर आ रही है कि आजम खान ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
हालांकि, इसको लेकर तरह तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, मुस्लिम वोट बैंक साधने के लिए कांग्रेस की तरफ से इस तरह का कदम उठाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अजाम खान ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है। जैसे ही यह खबर जेल से बाहर आई कांग्रेस पदाधिकारियों में खलबली मच गई।
जिला कारागार, सीतापुर में निरुद्ध पूर्व मंत्री जनाब आज़म खान साहब से मुलाक़ात करने के लिए बढ़ रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी pic.twitter.com/mf6Tzsu99r
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 26, 2023
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
बता दें कि, बुधवार बेटे आदीब ने पिता आजम खान से मुलाकात की थी। सूत्रों की माने तो आजम खान ने किसी भी राजनेता से मिलने से इनकार कर दिया है। वो सिर्फ परिवार के लोगों से ही मिलना चाहते हैं।