Bollywood News: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) स्टारर फिल्म ‘डबल XL’ की पहली झलक रिलीज कर दी गई है। वीडियो में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) काफी ज्यादा ओवरवेट महिलाओं के किरदार में नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही एक्ट्रेसेज ने इस फिल्म के लिए वास्तव में अपना वजन बढ़ाया है। फैट शेमिंग के मुद्दे पर सीधी चोट करती इस फिल्म का टीजर सोनाक्षी और हुमा (Sonakshi and Huma) ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जो कि वायरल हो रहा है।
वीडियो में हुमा कुरैशी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से कहती हैं कि यार सोनाक्षी (Sonakshi Sinha)इस फिल्म के लिए जो वजन बढ़ाया है उसे कम कैसे करेंगे? जिसके जवाब में सोनाक्षी कहती हैं, ‘वैसे ही जैसे पहली बार हीरोइन बनने के लिए किया था।’ सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) कहती हैं, ‘भूल गई क्या जब लोग कहते थे कि हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) तो एक लीडिंग लेडी बनने के लिए बहुत मोटी हैं।’
याद किया करियर का शुरुआती दौर इसके बाद हुमा कुरैशी सोनाक्षी से कहती हैं कि क्या तू भूल गई जब तेरे हर प्रोमो और हर वीडियो पर लोग कमेंट करते थे कि वो टैक्सी है। वीडियो में बताया गया है कि किस तरह हमारे यहां फैट शेम करने को गर्व की बात समझा जाता है। हुमा कुरैशी ने मेरठ की राजश्री त्रिवेदी मेरठ का रोल प्ले किया है और सोनाक्षी सिन्हा ने दिल्ली की सायरा खन्ना का रोल किया है।