नई दिल्ली: जाने-माने सेलेब्स की वेडिंग में से एक बी-टाउन एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा की शादी रही है, जिन्होंने साल 2018 में एक-दूसरे को हमेशा-हमेशा के लिए अपना बना लिया। आपको बता दें, एक तरफ जहां सोनम की भव्य शादी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े (ट्रोलर्स) ने एक्ट्रेस को उनके मंगलसूत्र के लिए जमकर खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दीं।
पढ़ें :- Sofia Ansari Hot Santa : सोफिया अंसारी बनीं ‘हॉट सेंटा’, यूजर्स मांगने लगे ऐसे-ऐसे गिफ्ट..आप भी देखें Video
ऐसे में सबसे ज्यादा हद तो तब हो गई जब मामले को तूल पकड़ता देख सोनम को खुद अपना बचाव करने के लिए आगे आने पड़ा। हालांकि, बॉलीवुड सेलेब्स का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब होती है, जब कुछ ‘संस्कारी ट्रोलर्स’ बेमतलब की बातों को मुद्दा बनाना शुरू कर देते हैं।
बॉलीवुड की फैशननिस्टा के नाम से मशहूर सोनम कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर कितनी गंभीर हैं, यह हम सभी अच्छे से जानते हैं। लेकिन तब क्या जब हद से ज्यादा स्टाइलिश बनना उन्हीं पर भारी पड़ जाए। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला जब अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और कान्स फिल्म फेस्टिवल के कारण सोनम ने अपना हनीमून स्थगित कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को प्रमोट करने का मन बनाया। अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचीं एक्ट्रेस को देख उस समय लोगों ने घेर लिया जब सोनम को पिंक एंड वाइट पैंट-सूट के साथ हाथों में मंगलसूत्र को एक ब्रेसलेट की तरह पहने देखा।
पढ़ें :- दीपिका रणवीर की लाडली बेटी दुआ का पहला क्रिसमस रहा बेहद खास, एक्ट्रेस ने शेयर की स्पेशल तस्वीर
दरअसल, ‘वीरे दी वेडिंग’ प्रमोशनल इवेंट के लिए सोनम कपूर ने पेरिस बेस्ड फैशन डिज़ाइनर Keti Chkhikvadze का डिज़ाइन किया हुआ ब्लश पिंक वाला बॉसी पैंट-सूट पहना था, जिस पर पर्ल डिटेलिंग के साथ प्रिंट नंबर को जोड़ा गया था।
पढ़ें :- Allu Arjun से मुलाकात के बाद CM रेवंत रेड्डी का पहला बयान, कहा - कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं
सोनम का यह अटायर एक तरह का टू पीस सेपरेट्स था, जिसमें ओवरसाइज्ड ब्लेजर के साथ मैचिंग की सिगरेट पैंट्स शामिल थी। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सोनम ने कॉलर वाली वाइट शर्ट को पहना था, जो ब्लेजर में बनी पफी स्लीव्स को काफी अच्छी तरह से उभार रही थी।