नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) 12 बजे ईडी दफ्तर (ED office ) में पेश होंगी। राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर के लिए निकल चुके हैं। इस मुद्दे को लेकर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में जमकर हंगामा हुआ है। सांसदों ने राज्यसभा में प्लेकार्ड दिखाए, इसके बाद राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित हो गई है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
ईडी सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से एक असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक (Assistant Director Rank) का अफसर पूछताछ करेगा। यह अफसर इस केस की जांच में शामिल अधिकारियों में से एक होगा। जॉइंट डायरेक्टर रैंक (Joint Director Rank) का अधिकारी पूछताछ की निगरानी करेगा। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके साथ एक व्यक्ति को ईडी दफ्तर में जाने की इजाजत होगी।
हालांकि, पूछताछ के समय ये व्यक्ति सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ नहीं बैठेगा। यहां तक कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के वकील को भी उनके पास नहीं रहने दिया जाएगा। अगर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) शिकायत करती हैं कि उन्हें पूछताछ के दौरान दिक्कत हो रही है, या वे थक गई हैं। तो उन्हें पूछताछ छोड़कर जाने की इजाजत होगी।
कांग्रेस ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पेशी पर शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसके लिए पार्टी ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. राजधानी दिल्ली में संसद से सड़क तक कांग्रेस के आक्रामक तेवर दिखेंगे। कांग्रेस के सांसद इस मुद्दे पर सदन में वॉकआउट करेंगे। इसके बाद कांग्रेस दफ्तर पहुंचेंगे। सोनिया गांधी 10 जनपद से निकलकर ईडी दफ्तर (ED office ) पहुंचेंगी। इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कांग्रेस के तमाम सांसद और नेता ईडी दफ्तर की तरफ मार्च करेंगे। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ उनके डॉक्टर और वकील भी ईडी दफ्तर (ED office ) जाएंगे।
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए हैं। जहां कांग्रेस केंद्र सरकार पर ईडी का राजनीतिक रुप से इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है। तो वहीं, बीजेपी (BJP) का कहना है कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (BJP leader Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ईडी (ED) के द्वारा पूछताछ होने वाली है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने वाली है। ये सत्याग्रह नहीं, देश और देश के कानून, देश की संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है। उधर, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव भी दिया है।
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?