पटना। बिहार की राजनीतिक पार्टी जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अभिनेता सोनू सूद पर गंभीर आरोप लगाया है। पप्पू ने ट्वीटर पर ट्वीट कर के सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा कि सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू का एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे।जो न CBSE अफलिअटेड है,न कोई वेबसाइट है। मात्र आठवां तक वहां पढ़ाई होती है।
पढ़ें :- MLA अभय सिंह केस: हाईकोर्ट के जजों का अलग-अलग फैसला, एक ने किया बरी तो दूसरे ने सुनाई तीन वर्ष की सजा
सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू का एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे।जो न CBSE अफलिअटेड है,न कोई वेबसाइट है। मात्र आठवां तक वहां पढ़ाई होती है।
वह अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं। @SonuSood जी आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते? pic.twitter.com/vyJ90d1LYK
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 20, 2022
पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने
वह अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं। आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते? दरअसल सोनू नाम के एक छोटे बच्चे का वीडियो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल करते हुए जमकर वायरल हो रहा था। जिसके बाद से उस बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने के नाम पर तमाम नेता और अभिनेता सामने आये थे। लेकिन इसी बीच सोनू सूद ने एक ट्वीट कर के उस बच्चे की शिक्षा का खर्च उठाने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया।
सोनू ने सोनू की सुन ली भाई
स्कूल का बस्ता बांधिए
आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है
IDEAL INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL BIHTA (PATNA)@SoodFoundation https://t.co/aL9EJr9TVs— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2022
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि सोनू ने सोनू की सुन ली भाई स्कूल का बस्ता बांधिए आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है। उन्होंने बिहटा पटना स्थित आइडियल स्कूल में सोनू की एडमिशन की बात कही। इस स्कूल पर पप्पू यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि सोनू सूद जी कम से कम लड़के के साथ फरेब ना करें। ना इस स्कूल का सीबीएसई के द्वारा मान्यता है ना कोई इसकी वेबसाइट है। मात्र आठ तक यहां पढ़ाई होती है।