नई दिल्ली। कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले अमेरिका में अब संक्रमण का खतरा कम होता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मास्क हटाकर इसका ऐलान किया है। वहीं, इस दौरान जो बाइडन ने दावा किया है कि वो दुनिया के अन्य देशों को करीब दो करोड कोरोना वैक्सीन भजेंगे।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने इसकी जानकारी दी। प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन पहले ही जॉनसन एंड जॉनसन की छह करोड़ वैक्सीन देने की योजना बना चुके थे। इसमें अब फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन भी शामिल है। बताया जा रहा है कि जून के अंत तक कोरोना की ये खुराक सप्लाई की जायेगी।
व्हाइट हाउस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अपने यहां से कोरोना संकट खत्म करने के बाद अब अमेरिका दुनियाभर से महामारी को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, यह तो सिर्फ पहला कदम है। राष्ट्रपति बाइडन पहले ही वादा कर चुके हैं कि वैक्सीन आपूर्ति के मामले में देश दुनिया का शस्त्रागार बनेगा। बता दें कि, अमेरिका में फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को अधिकृत किया गया है।