SpiceJet Flight News Updates: बिहार के पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट के विमान के इंजन में आग लग गई। आग लगते ही हड़कंप मच गया। आनन—फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि जिस समय विमान में आग लगी, उसमें 185 यात्री सवार थे। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण विमान में आग लगी थी। इंजीनियरों की टीम आगे की जांच कर रही है। इन सबके बीच विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद नागर विमानन महानिदेशलाय का बयान सामने आया है। बताया गया कि विमान से एक चिड़िया के टकराने के बाद हवा में एक इंजन बंद हो गया था। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।