आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव (MLA Ramakant Yadav) को कोर्ट ने सोमवार को जेल भेज दिया है। कोर्ट के वारंट पर हाजिर हुए बाहुबली रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को जेल भेज दिया है। 2016 में दर्ज एक मुकदमे में बाहुबली विधायक को जेल भेजा गया है। वह हत्या के प्रयास और चक्का जाम करने के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के फुलपुर पवई के विधायक रमाकांत यादव (MLA Samajwadi Party) ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पढ़ें :- बच गए तुम, अच्छा हुआ कि वहां मेरी रैली नहीं हुई...भतीजे रोहित पर अजित पवार का तंज
वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में सदर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी बाहुबली रमाकांत यादव (Ramakant Yadav)व बसपा प्रत्याशी अकबर अहमद डंपी के बीच अंबारी पुलिस चौकी के समीप गोलीबारी हुई थी । इस गोलबारी में कोई घायल नहीं हुआ। मौके सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास, बलवा सहित कई मामले में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में हाईकोर्ट इलाहाबाद से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) ने स्टेट ले रखा था । स्टे समाप्त होने के बाद सोमवार को विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) ने एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में समर्पण कर दिया । वहीं वर्ष 2016 में पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव के साथ बाहुबली रमाकांत यादव की कहासुनी हो गयी थी । इसमें जाम लगा था । इस मामले में भी कोर्ट में हाजिर हुए । कोर्ट ने बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बसपा विधायक डंपी ने यादव को दी गाली तो कर दी फायरिंग
अधिवक्ता आद्याशंकर दूबे (Advocate Adyashankar Dubey) ने बताया कि अंबारी पुलिस चौकी के समीप वर्ष 1998 में लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा प्रत्याशी अकबर अहमद डंपी अपने 40-50 समर्थको के साथ पहुंचे और सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को गाली गलौज किया। इसी दौरान दीदारगंज की तरफ से रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) अपने 40-50 समर्थकों के साथ पहुंचे और गोलीबारी हो गयी। हालाकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था । इस मामले में रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) ने हाईकार्ट से स्टेट ले रखा था। स्टे समाप्त होने के बाद उन्होने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
पढ़ें :- Accident: हरदोई में बारातियो की तेज रफ्तार बस ने कार में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में पांच लोगो की मौत, कई घायल
इसी के साथ एक अन्य मामले में पूर्व विधायक श्याम बहादुर के मामले में भी विधायक रमाकांत यादव कोर्ट में हाजिर हुए थे। कोर्ट ने उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।