Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sri Lanka Crisis : संकटग्रस्त श्रीलंका को मिली भारत से मदद, 40 हजार टन डीजल कोलंबो पहुंचा

Sri Lanka Crisis : संकटग्रस्त श्रीलंका को मिली भारत से मदद, 40 हजार टन डीजल कोलंबो पहुंचा

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Sri Lanka Crisis : श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराया हुआ है। सड़कों पर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका सरकार ने आपातकाल लगा दिया। देश ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है। भारत से 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक खेप शनिवार को श्रीलंका पहुंची। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को श्रीलंका के लिए भंडार से अतिरिक्त तेल मुहैया कराने के लिए कहा गया है। श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की भीषण किल्लत है।

पढ़ें :- अगर बटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 में और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा...सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

जानकारों का मानना है कि श्रीलंका में स्थिति को अगर फौरन संभाला नहीं गया तो श्रीलंका के हालात आने वाले दिन में और अधिक खराब होने की आशंका है। एक डॉलर की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर यानि 297.99 रुपये पर पहुंच गई है। जाहिर है, ऐसे में भारत की चिंताएं स्वाभाविक हैं क्योंकि तमिल बहुल इलाकों से लोगों के पलायन कर तमिलनाडु के इलाकों में आने का सिलसिला शुरु हो चुका है।

 

 

पढ़ें :- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप, तो रुपया 21 पैसे गिरकर सर्वकालिक निम्नतम स्तर 84.30 पर पहुंचा
Advertisement