लखनऊ। यूपी बोर्ड (UP Board) इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ई डी और 316 ई आई का प्रश्न पत्र लीक का बुधवार को पेपर लीक हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) विपक्षियों के निशाने पर आ गई है। बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार के चलते ही 12वीं कक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसके साथ ही एसपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से जवाब मांगा है कि बच्चों के भविष्य से कब तक खिलवाड़ होता रहेगा?
पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार
इस मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ (Special Task Force) को सौंपी हो गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच शुरू कर दी है। सीएम योगी ने पूरे मामले को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों पर एनएसए की कार्रवाई का आदेश का दिया है। उधर, जांच शुरू होने के साथ ही बलिया के डीआईओएस व प्रधानाचार्य के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है।
यूपी बोर्ड (UP Board) इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का पर्चा बलिया में लीक होने के कारण 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गई है। परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में होनी थी। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला (Additional Chief Secretary Aradhana Shukla) ने दी है। बलिया में बुधवार को दूसरी पाली में आयोजित इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ई डी और 316 ई आई का प्रश्न पत्र लीक हो गया। इस सीरीज के पर्चे जिन ज़िलों में गए थे उन सभी 24 जिलों में परीक्षा निरस्त की गई है। यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडे ने कहा कि इन 24 जिलों में निरस्त की गई परीक्षा को आयोजित कराने की तारीख में शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
यूपी बोर्ड (UP Board) ने प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है। उसमें आगरा, मैनपुरी, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद और शामली का नाम शामिल हैं।