Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Share Market: सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचा 51 हजार के पार

Share Market: सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचा 51 हजार के पार

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: शेयर बाजार ने आज इतिहास रच दिया है। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद में शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है। इसी क्रम में आज हरे निशान पर घरेलू शेयर बाजार खुला। इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंजका प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 212.90 अंक (0.42 फीसदी) की तेजी के साथ 50,827.19 के स्तर पर खुला।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

वहीं, 59.50 अंक यानी 0।40 फीसदी की बढ़त के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14,955.15 के स्तर पर खुला। ऐसे में सेंसेक्स बाजार खुलते ही 51 हजार के पार चला गया। बता दें, ऐसा पहली बार हुआ है जब सेंसेक्स 51 हजार के पार चला गया हो। सुबह 9:33 तक 447.75 अंक (0।88 फीसदी) की तेजी के साथ 51062.04 के उच्चतम स्तर पर सेंसेक्स कारोबार कर रहा था। यही नहीं, 118.50 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 15 हजार के ऊपर 15014.15 के स्तर पर निफ्टी था।

अन्य शेयरों की बात करें तो तो आज एसबीआई, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी और एम एंड एम के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रिड, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर खुले।

Advertisement