बिहार। भारत में बिहार बोर्ड काफी सुर्खियों में रहती हैं। यहां से तरह-तरह के घटनाएं सामने आती रहती है। वैसे तो बिहार के छात्र काफी मेधावी माने जाते है। लेकिन वहीं कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो परिक्षा के दौरान अजाबो-गरीब हरकते करते रहते है।
पढ़ें :- MLA अभय सिंह केस: हाईकोर्ट के जजों का अलग-अलग फैसला, एक ने किया बरी तो दूसरे ने सुनाई तीन वर्ष की सजा
वो किसी अन्य राज्य की तुलना में कहीं ज्यादा होती हैं। इसी क्रम में अब एक बिहार 12वीं हिन्दी की परीक्षा की एक आंसरशीट वायरल हुई है। इस आंसरशीट में छात्र ने खेसारी लाल यादव का पूरा गाना लिख दिया है। जिसके बाद से इस की फोटो टीचर्स ने वायरल कर दिया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि यह आंसरशीट बिहार के गोपालगंज में भोरे प्रखंड स्थित बीपीएस कॉलेज की बताई जा रही है।