Subhash Pasi jeevan parichay : यूपी के गाज़ीपुर जिले में निर्वाचन क्षेत्र – 374, सैदपुर विधानसभा सीट (Saidpur Assembly) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर सुभाष पासी (Subhash Pasi) उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) के दूसरी बार सदस्य चुने गए हैं। इससे पहले सुभाष पासी 16वीं विधानसभा सभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश की सैदपुर ( आरक्षित, अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन संख्या-374)से चुनाव जीते थे। 2017 में भी मोदी लहर के बावजूद पासी गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट (Saidpur Assembly) से दोबारा विधायक बने। सुभाष पासी ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विद्यासागर सोनकर (Vidyasagar Sonkar) को 8710 वोटों के मार्जिन से हराया था।
ये है पूरा सफरनामा
नाम – सुभाष पासी
निर्वाचन क्षेत्र – 374, सैदपुर विधानसभा सीट
जिला – गाज़ीपुर
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व. मुन्नीलाल पासी
जन्म तिथि- 31 मई, 1964
जन्म स्थान- ग्राम- डिहिया (गाजीपुर)
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (पासी)
शिक्षा- इण्टरमीडिएट
विवाह तिथि- 27 जनवरी, 1991
पत्नी का नाम- रीना एस पासी
सन्तान- चार पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- अन्य
मुख्यावास- म0सं0 147, तरवानिया, वार्ड न0 3, सैदपुर, जनपद-गाजीपुर
राजनीतिक योगदान
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित