Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sudan Violence : हिंसाग्रस्त सूडान से बचाए गए 246 भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा स्वदेश,ऑपरेशन कावेरी के तहत 600 लोगों को निकाला गया

Sudan Violence : हिंसाग्रस्त सूडान से बचाए गए 246 भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा स्वदेश,ऑपरेशन कावेरी के तहत 600 लोगों को निकाला गया

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sudan Violence : हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों को स्वदेश लाने का काम तेजी हो रहा है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक विमान हिंसाग्रस्त सूडान से 246 भारतीयों को लेकर बृहस्पतिवार को मुंबई (Mumbai) पहुंचा। खबरों के अनुसार, विमान जेद्दा (Jeddah) से पूर्वाह्न लगभग 11 बजे रवाना हुआ था और यहां दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उतरा। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (Union Minister of State for External Affairs V. Muraleedharan) ने विमान के मुंबई के लिए रवाना होने से कुछ मिनट पहले ट्वीट किया, ‘‘जेद्दा से भारतीयों को तेजी से स्वदेश वापस लाने के हमारे प्रयास रंग ला रहे हैं।

पढ़ें :- ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.7 लाख रुपये, बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर वीडियो कॉल में उतरवाए कपड़े

इससे पहले बुधवार की आधी रात को 360 भारतीयों का पहला जत्था आज रात दिल्ली पहुंचा। यह अभियान सूडान की सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच कुछ समय के लिए जारी संघर्षविराम (Ceasefire) के दौरान चलाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के दो परिवहन विमानों के जरिये सूडान से 256 भारतीयों को निकाला गया है। इससे पहले नौसेना के जहाज ( INS Sumedha)के माध्यम से इस हिंसाग्रस्त अफ्रीकी देश से 278 नागरिकों को निकाला गया था।

Advertisement