Sugandha Mishra Becomes Mother: टीवी के चर्चित कॉमेडी द कपिल शर्मा फेम सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) के लिए 15 दिसंबर का दिन बहुत भाग्यशाली रहा है। 35 वर्ष की उम्र में सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने बेटी को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर उनके हसबैंड और अभिनेता संकेत ने हॉस्पिटल के अंदर से वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुगंधा बेड पर लेटी नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- फिल्म Baby John में सलमान खान का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक
संकेत ने वीडियो साझा करते हुए लिखा- हमें क्यूट सी बेबी गर्ल हुई है। प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें। सुगंधा और संकेत की प्यारी सी गुड़िया रानी के आने से उनका घर खुशियों से भर गया है। सुगंधा मिश्रा पूरी प्रेग्नेंसी के चलते बहुत एक्टिव रहीं। वो अपने मैटरनिटी शूट को लेकर भी ख़बरों में रहीं।
सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रैल, 2021 को कॉमेडियन, अभिनेता और डॉक्टर संकेत भोंसले से शादी की थी। शादी के दो वर्ष पश्चात् कपल एक बेटी के पेरेंट भी बन गए हैं। सुगंधा और संकेत को बेटी के जन्म की ढेर सारी बधाई।
आपको बता दें कि सुगंधा अपनी कॉमिक टाइमिंग को लेकर लोकप्रिय हैं। वो एक कॉमेडियन और अभिनेत्री होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। जो सा रे गा मा पा जैसे सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं। वही अब इस खबर के बड़ा फैंस से लेकर स्टार्स तक सब उन्हें बधाई दे रहे है।
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में कंगारू और कोआला के बीच क्रिसमस मन रही सोनाक्षी, पति संग शेयर की तस्वीरें